डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर की एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर कोमल कालरा ने नेशनल बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उनकी यह उपलब्धि कॉलेज के निदेशक डॉ. एस.सी. शर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण हुई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
95 किलोग्राम वजन उठाकर कॉलेज का नाम रोशन तो किया परन्तु इसके साथ साथ यह बाकि छात्रों के लिए प्रेरणा का भी पात्र है, जालंधर का सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज लगातार विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण खोजने का अवसर दे रहा है, इससे पहले भी कोमल कालरा ने स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीते हैं, वह अपने लक्ष्य के प्रति बेहद जुनूनी है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
वह अपने माता-पिता और कॉलेज के शिक्षकों को धन्यवाद देती है। उनकी उपलब्धि पर सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने उन्हें प्रोत्साहित किया और इस सफलता को और भी ऊंचे स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और छात्रों को उनकी उपलब्धि से प्रेरणा लेने को भी कहा।