डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की दुःख खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में मजदूरों को ले जा रहा एक विमान क्रैश (Canada Plane Crash) हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी कनाडा में एक खदान में मजदूरों को ले जा रहा एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है। सूत्र बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान बच गई है। वहीं फिलाहल व्यक्ति की हालत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ये विमान रियो टिंटो (Rio Tinto) कंपनी के मजदूरों को ले जा रहा था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा स्थानीय समय अनुसार सुबह 8:50 बजे फोर्ट स्मिथ से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद हुआ। दुर्घटनास्थल रनवे के अंत से 1.1 किमी की दूरी पर स्थित है। हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।