Jalandhar News: पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे जालंधर, नवजोत सिद्धू को लेकर कही बड़ी बात

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में डूबती सियासी नैया को पार लगाने के लिए कांग्रेस (Punjab Congress) फिर से एक्टिव हो गई है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, कांग्रेस पंजाब में सक्रिय हो रही है। इसी क्रम में आज पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) जालंधर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव 23 जनवरी से 25 जनवरी तक पंजाब के दौरे पर हैं। इस दौरान वह 6 संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जानकारी मिली है कि वह आज यानी 24 जनवरी को वह जालंधर दौरे पर है और यहां उन्होंने लीडरशिप के साथ बैठक की।

देवेंद्र यादव ने कांग्रेसी लीडरों के साथ मीटिंग की

जालंधर में कांग्रेस भवन में देवेंद्र यादव ने कांग्रेसी लीडरों के साथ मीटिंग की। कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस समय अपने वर्करों को एकजुट कर के रखना और लोकसभा चुनाव में कद्दावर प्रत्याशी को चुनाव लड़वाना। चूंकि कांग्रेस के कद्दावर नेता भाजपा, आप और अन्य दलों में शामिल हो गए हैं, एसे में कांग्रेस के सामने प्रत्याशी को लेकर बड़ी चुनौती है।

कांग्रेस भवन में नेताओं के साथ मीटिंग करते प्रभारी देवेंद्र यादव

संसद चुनाव में प्रत्याशी को लेकर मंथन

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव जालंधर की बैठक के दौरान संसद चुनाव में प्रत्याशी को लेकर मंथन करेंगे। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर जो भी फीडबैक वर्करों ने दिया है वह सीनियर लीडरशिप को दे दिया है, अब सीनियर लीडरशिप पंजाब लीडरशिप के साथ सोच विचार करके ही फैसला लेगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर उन्होंने कहा कि सिद्धू पार्टी से अलग चल रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने लोकसभा हल्के के हिसाब से शेड्यूल बनाए है और सब उस हिसाब से चल रहा है। इसके बाद देवेंद्र यादव होशियारपुर लोकसभा हलके में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *