Jobs In Canada: कनाडा में आप इन नौकरियों से कमा सकते है अच्छा पैसा, पढ़ाई भी नहीं होगी प्रभावित

Daily Samvad
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, कनाडा। Jobs In Canada, Canada News, Study In Canada: पंजाब के युवा ज्यादातर कनाडा (Canada) की तरफ अपना रुख करते है। आज के समय में पंजाब के लोगों की पहली पसंद कनाडा बना हुआ है। पंजाब के ज्यादातर छात्र कनाडा जाकर पढ़ाई (Study In Canada) करना चाहते है।

युवा कनाडा के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं। पढ़ाई के लिए विदेश जाने की बात आती है तो भारतीय स्टूडेंट्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर कनाडा को ही रखते हैं। वहीं भारीतय छात्रों के कनाडा को पंसद करने की कई वजहें हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

जैसे कि बाकि देशों के मुकाबले सस्ता होना, कागजी औपचारिकताएं आसानी से पूरा होना आदि। वहीं ज्यादा लोगों का कनाडा की तरफ रुख करना भी वहां के लोगों के लिए नुकसान साबित हो रहा है युवा वहां जाकर पढ़ाई तो कर रहे है लेकिन बात अगर वहां पर काम की आती है तो उसमे काफी मुश्किलें सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

अभी कुछ दिन पहले कनाडा के मंत्री मार्क मिलर का बयान सामने आया था जिसमे उन्होंने बताया था कि कनाडा में आवास संकट बढ़ गया है जिसके कारण वह भारतीय छात्रों के वीजा पर लिमिट लगाने जा रहे है। इसके साथ ही ज्यादा लोग होने के कारण वहां पर काम की भी कमी सामने आ रही है।

Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada

इसलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसी नौकरियों (Jobs In Canada) के बारे में बताने जा रहे है यहां आप कनाडा में रहकर अच्छा पैसा कमा सकते है। जिससे की वहां रह रहे भारतीय छात्रों को काफी फायदा मिल सकता है:-

Businesss Intelligence Analyst-

आप बिजनेस इंटेलिजेंस विश्लेषक भी बन सकते है। इसमें आप डेटा मॉडलिंग, डेटा विश्लेषण और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन तकनीकों का उपयोग करके, एक बिजनेस इंटेलिजेंस विश्लेषक डेटा में रुझान और पैटर्न का पता लगाते है।

Cloud Architects

आप क्लाउड आर्किटेक्ट्स एक आईटी पेशेवर होता है जो किसी कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग रणनीति की देखरेख के लिए जिम्मेदार होता है। इसमें क्लाउड अपनाने की योजना, क्लाउड एप्लिकेशन डिज़ाइन और क्लाउड प्रबंधन और निगरानी शामिल है।

Cloud System Engineer

क्लाउड इंजीनियर एक आईटी पेशेवर होता है जो क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और रखरखाव करता है। क्लाउड इंजीनियरों की अधिक विशिष्ट भूमिकाएँ हो सकती हैं जिनमें क्लाउड आर्किटेक्चर (संगठनों के लिए क्लाउड समाधान डिज़ाइन करना), विकास (क्लाउड के लिए कोडिंग), और प्रशासन (क्लाउड नेटवर्क के साथ काम करना) शामिल हैं।

IT Project Manager

एक आईटी परियोजना प्रबंधक किसी कंपनी के आईटी बुनियादी ढांचे से जुड़ी जटिल परियोजनाओं की देखरेख करता है। उदाहरणों में कंप्यूटर हार्डवेयर स्थापित करना, नेटवर्क स्थापित करना और साइबर सुरक्षा प्रणाली शुरू करना शामिल है।

Data Scientists

डाटा साइंटिस्ट का मुख्य कार्य डेटा का विश्लेषण करना है। वे विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके डेटा को विश्लेषण करते हैं और उपयोगी सूचना निकालते हैं। उनका काम विश्लेषण, मॉडेलिंग, अनुमानन, और डेटा से संबंधित समस्याओं का हल निकालना होता है।

Software Developer

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट विभिन्न सॉफ्टवेयर को डिजाइन करने, बनाने, परीक्षण करने और बनाए रखने की प्रक्रिया है। इसमें कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और मैथमेटिकल एनालिसिस के विभिन्न सिद्धांतों और तकनीकों का अनुप्रयोग शामिल है। सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट का उद्देश्य साॅफ्टवेयरों को कुशल, विश्वसनीय और उपयोग में आसान बनाना है।

Full Stack Developers

फुल-स्टैक डेवलपर एक डेवलपर या इंजीनियर होता है जो किसी वेबसाइट के फ्रंट एंड और बैक एंड दोनों का निर्माण कर सकता है। फ्रंट एंड (वेबसाइट के वे हिस्से जिन्हें उपयोगकर्ता देखता है और जिनके साथ इंटरैक्ट करता है) और बैक एंड (पर्दे के पीछे डेटा भंडारण और प्रसंस्करण) के लिए अलग-अलग कौशल सेट की आवश्यकता होती है।

Security Professional

सुरक्षा पेशेवर नियमित रूप से ऑडिट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऑडिट में, अपेक्षा यह होती है कि किसी संगठन को एक विशेष मानक के अनुसार मापा जा रहा है। जबकि ऑडिट शब्द का अधिक ढीला उपयोग नियोजित है, यहां तक ​​​​कि विशुद्ध रूप से आंतरिक ऑडिटिंग के साथ भी संगठन उन प्रथाओं के पालन का आकलन कर रहा है जिन्हें उन्होंने उचित समझा है।

आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *