डेली संवाद, समाना। Punjab News: कहा जाता है न कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के समाना से सामने आ रहा है। यहां दरगाह में सेवा करने वाले सेवादार रातों रात करोड़पति बन गए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक समाना के नजदीकी गांव गाजीसलार के बिंदर राम और चन्ना राम जोकि पिछले कुछ समय से दरगाह में सेवा करते है उनकी किस्मत तब जागी तब उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा लोहड़ी बंपर पर लॉटरी डाली।
लोहड़ी बंपर में डाली गई लॉटरी में उन्होंने लोहड़ी बंपर का ईनाम जीता है। जब उनको इसके बारे में पता चला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने घर में परिवार वालों का मुंह मीठा कर और भांगड़ा डाला। बता दे कि बिंदर राम और चन्ना राम की ढाई करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
इस मौके पर बिंदर राम और चन्ना राम ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी करते हैं और बीते कई वर्षों से त्यौहार के मौके पर लॉटरी डालते रहे हैं उनकी ये काम बाबा पीर ने पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि वह इन पैसों से बाबा पीर की सेवा करेंगे और अपने परिवार का पालन-पोषण करेंगे।
आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास






