डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी। तापमान समय-समय पर बढ़ या गिर सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सर्दी खत्म हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके चलते 15 फरवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। बता दें कि मंगलवार को भी पंजाब के 9 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ी। वहीं जिला गुरदासपुर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.0 और अधिकतम 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को बेहद ठंडे दिन का अलर्ट है।
गुरुवार को घना कोहरा छा सकता है। वहीं कोहरे के कारण अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली की उड़ानें भी प्रभावित हुईं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक यूपी, पंजाब, हरियाणा और बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के 5 जिलों में मौसम खराब रहेगा। गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, लुधियाना और पटियाला में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।