डेली संवाद, मेलबर्न/ऑस्ट्रेलिया। Australia News: ऑस्ट्रेलिया (Australia) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (Melbourne) में समुद्र में डूबने से पंजाबी मूल (Punjabi Family) के एक परिवार की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक यह परिवार फगवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसमे 4 बच्चों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा फिलिप द्वीप पर घटी, जब एक परिवार की समुद्र में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान रीमा सौंधी के रूप में हुई है जो अपने मायके से मिलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। वहीं रीमा की ननद ने बताया कि उनकी भाभी अपने मायके के परिवार से मिलने ऑस्ट्रेलिया गई थीं, जहां यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, फिलिप द्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर पानी से तीन महिलाओं और एक पुरुष सहित चार लोगों को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से एक संजय सौंधी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उनकी भी मौत हो गई।