डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में मशहूर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
धमकी भरा फ़ोन आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और वह मामले की जांच करने में जुट गए है। मिली जानकरी के मुताबिक धमकी भरा यह फोन आज सुबह 10 बजे के करीब दुर्ग्याणा मंदिर के ऑफिस के लैंडलाइन पर आया।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
तभी फोन करने वाले ने कहा कि मंदिर को बंद करके चाबियों को गोल्डन टेंपल श्री अकाल तख्त साहिब पर दे आओ, नहीं तो ठोक दिए जाओगे और इसे बम से उड़ा दिया जाएगा। यहां हम आपको बता दे कि इससे पहले खालिस्तानी आंतकी पन्नू ने वीडियो कर मंदिर को बंद करने की धमकी दी थी।
आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास






