Superfoods for Metabolism: अब ठंड में वजन कम करना होगा आसान इन फूड्स की मदद से

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Superfoods for Metabolism: सर्दियों के मौसम में कैलोरी का इंटेक अक्सर ज्यादा हो जाता है। भूख ज्यादा लगती है और कड़ाके की ठंड में एक्सरसाइज करने में भी आलस लगता है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

ये ही वजह है कि इस मौसम में वजन बढ़ने लगता है। लेकिन अगर आप सर्दियों में भी फिट रहना चाहते हैं तो अपने खाने के पोर्शन का तो ध्यान रखें ही, साथ में अपनी डाइट में थोड़ी फेर- बदल करें। इन फूड्स से आपके बॉडी का metabolism रेट बढ़ जाता है, कैलोरी ज्यादा बर्न होती हैं और जिद्दी चर्बी से छुटकारा मिलता है।

गाजर (Carrot)

गाजर के सेवन से विटामिन ए, सी, डी की भरपूर खुराक मिलती है। इसके अलावा ये फोलेट, आयरन, पोटैशियम और फाइबर से भी भरपूर है। इसे डाइट में शामिल करने से वेट लॉस तो होता ही है, साथ में आंखों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद है और इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है। इसे आप सलाद, सब्जी, हलवा के रूप में खा सकती हैं।

मेथी दाना (Fenugreek Seeds)

मेथी दाना metabolism के रेट को बढ़ाते है, वहीं ये ब्लड शुगर लेवल को भी मैनेज करने में सहायक है। रात को पानी में मेथी दाना भिगोकर रख दें और सुबह इसके सेवन करें। आपको बहुत जल्द असर दिखेगा।

अदरक (Ginger)

अदरक में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो शरीर के मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाने में मददगार है। इसमें मौजूद जिंजरोल और कैप्सेसिन आपकी मेटाबॉलिज्म दर को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। इसके सेवन से पेट भरा- भरा रहता है और भूख कम लगती है। आप अदरक का पानी उबालकर पी सकती हैं।

दालचीनी (Cinnamon)

ये मसाला सर्दियों में किसी तोहफे से कम नहीं है। ये वजन कम करने में भी मदद करता है। एक स्टडी के मुताबित दालचीनी में मौजूद सिनामाल्डिहाइड फैटी आंत ऊतक के metabolism को बढ़ावा देता है और वजन घटाने में तेजी लाता है। वहीं दालचीनी इंसुलिन को भी उत्तेजित करता है।

दही (Curd)

दही एक सुपरफूड है, जिसमें गुड बैक्टीरिया हाई quantity में होता है। इससे डाइजेशन में सुधार आता है। जब आप इसे ब्रोकेली जैसी सब्जियों के साथ लेते हैं तो दस्त और सूजन की समस्या कम होती है।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

वहीं दही में मौजूद कैल्शियम से हड्डियां मजबूत होती है। अगर आप फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं तो रोजाना दही जरूर खाएं।

पालक (Spinach)

पालक वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज कर सकता है और याजन कम करने को आसान बना सकता है। सर्दियों में आपको नियमित रूप से पालक का सेवन करना चाहिए। एक्स्ट्रा फैट को काटने का यह सबसे बढ़िया तरीका है । पालक अघुलनशील फाइबर से भरपूर होता है जो वजन घटाने में मदद करने वाला प्रमुख तत्व है।

विटामिन सी रिच फूड्स (Vitamin C Rich Foods)

विटामिन सी रिच फूड्स जैसे salmon fish, संतरा नींबू अंगूर और आंवला खाने से इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ मांसपेशियां भी स्ट्रांग होती है। इससे मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलता है।

जालंधर में ‘डिच मैन’ की बड़ी कार्रवाई, देखें

JALANDHAR में डिच मैन का खौफ, आखिर बिल्डर्स क्यों करते हैं गलत काम? Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *