डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब के जिला खन्ना से एक अस्पताल में हंगामे की खबर सामने आ रही है। खबर है कि खन्ना के एक निजी अस्पताल में एक परिवार द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मिली जानकारी के मुताबिक एक परिवार के 6 महीने के बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया गया। परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका 6 महीने का बच्चा बीमार हो गया था।
सुबह बच्चे की हुई मौत
जिसके बाद उन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर द्वारा जब टेस्ट किया गया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है लेकिन आज सुबह बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद जब डॉक्टर से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने सही तरह से जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जिस पर परिवार वालों ने डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में जबरदस्त हंगामा किया और डॉक्टर के लाइसेंस को रद्द करने की मांग की। परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने 3 बेटियों के बाद बच्चे को गोद लिया था।