डेली संवाद, नई दिल्ली। बिहार में लालू-नितीश के गठबंधन टूटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा (BJP) बिहार के साथ साथ दिल्ली की सरकार (Delhi Government) को गिराने की साजिश रच रही है। केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा के एक बड़े नेता AAP के विधायकों को करोड़ों रुपए आफर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली की आप सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा के एक नेता ने पिछले दिनों दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे।
25 करोड़ रुपए देंगे, टिकट भी देंगे
केजरीवाल के मुताबिक, भाजपा ने 7 आप विधायकों को कहा है कि 21 MLAs से बात हो गई है। बाकी विधायकों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपए देंगे और भाजपा की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।
हमारे 21 विधायकों से बात की
केजरीवाल ने ये भी कहा कि भाजपा का दावा है कि उन्होंने हमारे 21 विधायकों से बात की है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने सिर्फ 7 विधायकों से बात की है और सभी 7 विधायकों ने भाजपा का ऑफर ठुकरा दिया। केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा नेता की इस बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया गया है।
मुझे गिरफ्तार नहीं करना चाहती
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं करना चाहती, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रही है। पिछले 9 साल में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा नेता की बातचीत रिकॉर्ड की गई है, इसमें वे कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 21 विधायकों को हम तोड़ लेंगे और सरकार गिरा देंगे। लेकिन सभी MLA ने इस ऑफर को मानने से इनकार कर दिया है।
ये भाजपा के काम करने का तरीका है। उन्होंने मध्यप्रदेश, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में ऐसे ही सरकारें गिराई हैं। जहां भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती है, वहां वह चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिशें करती रहती है।
आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास






