डेली संवाद, पटना। Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इस समय बड़ी हलचल मची हुई है। आज कभी भी राजद (RJD) और जेडीयू (JDU) का गठबंधन टूट सकता है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के आवास पर विधायकों के बैठकों का दौर लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने RJD मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी लौटा दी है। इस समय सबका ध्यान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा पर है।
नितीश कुमार कभी भी कर सकते हैं ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी भाजपा से गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। वहीं बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूटने को देखते हुए कांग्रेस भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कांग्रेस ने बिहार पर नजर बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे राजभवन
आपको बता दे कि इससे पहले कल नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वहां नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद अटकले तेज होने लगी थीं। वहीं 26 जनवरी के एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश और तेजस्वी यादव की फोटो वायरल हुई थी जिसमे वह दोनों 5 फीट की दूरी पर खड़े हुए दिखाई दिए थे।
आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट- तेजस्वी यादव
इन अटकलों के बीच राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे। बता दे कि आज दोपहर राजद की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
यह बैठक डिप्टी सीएम तेजस्वी के आवास 5 देशरत्न मार्ग में होगी। बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव सभी विधायकों के साथ रणनीति बनाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ पटना में भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग शुरू हो गई है। इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मौजूद हैं।