Canada News: कनाडा को लगा बड़ा झटका, इस देश की सरकार ने FTA वार्ता पर लगाई रोक

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: जिस समय कनाडा (Canada) में उथल पुथल मची रही है उस समय कनाडा को एक बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा को यूके की सरकार (UK Government) ने बड़ा झटका दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की सरकार ने कनाडा के साथ एफटीए (FTA) वार्ता पर रोक लगा दी है जोकि कनाडा के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है। बता दे कि कनाडा में इस समय पहले ही उथल-पुथल चल रहा है।

बीफ और पनीर के आयात पर बात नहीं होने के कारण रद्द हुई वार्ता

बताया जा रहा है कि बीफ और पनीर के आयात और निर्यात पर बात नहीं होने के कारण ब्रिटिश सरकार ने कनाडा के साथ ब्रेक्सिट के बाद वपयर वार्ता रद्द कर दी है। यूके द्वारा एक दिए गए बयान में कहा गया है कि वह भविष्य में बातचीत करने के लिए फिर से खुला है लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।

Rishi Sunak, Britain PM

दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार 26 अरब पाउंड यानी 33 बिलियन डॉलर के करीब

यहां हम आपको बता दे कि यूके और कनाडा में के बीच सालाना व्यापार करीब 26 अरब पाउंड यानी 33 बिलियन डॉलर का है। बीफ उद्योग अपने हार्मोन-आधारित गोमांस के लिए यूनाइटेड किंगडम तक पहुंच चाहता था, जबकि पनीर निर्माताओं ने ब्रिटेन से टैरिफ-मुक्त पनीर, मुख्य रूप से चेडर के आर्थिक प्रभाव के बारे में चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

एक समय-सीमित साइड समझौते की समाप्ति के बाद ब्रिटेन से टैरिफ-मुक्त पनीर निर्यात 2023 के अंत में बंद हो गया, जिससे ब्रिटिश उत्पादकों को 245 प्रतिशत के उच्च शुल्क का सामना करना पड़ा। कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने कहा कि कनाडाई सरकार “ऐसे सौदे पर कभी सहमत नहीं होगी जो हमारे श्रमिकों, किसानों और व्यवसायों के लिए अच्छा नहीं है।”

कनाडा ब्रिटिश कारों के निर्यात पर लगा सकता उच्च टैरिफ

वहीं दूसरी तरफ वार्ता टूटने के बाद प्रधानमंत्री सुनक की चिंता भी बढ़ गई है दरअसल, कनाडा ब्रिटिश कारों के निर्यात पर अप्रैल से उच्च टैरिफ लगा सकता है। ब्रिटिश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने कहा कि वार्ता का विफल होना “अशुभ समाचार” है और सरकार से प्रभावित क्षेत्रों की मदद करने का आग्रह किया।

आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *