डेली संवाद, फरीदकोट/कनाडा। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) में पंजाब की लड़की की मौत की खबर आ रही है। विदेशों की चकाचौंध और डॉलरों की चमक ने आज के समय में पंजाब की युवा पीढ़ी को विदेश में देशों में जाने का रुझान बढ़ा दिया है। आज के समय में पंजाब के ज्यादातर युवाओं का सपना विदेश जाकर वहां बसना होता है।
मृतक युवती फरीदकोट की रहने वाली
वहीं विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर और सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब की युवती की विदेश में मौत हो गई है। मृतक युवती की पहचान नवनीत कौर के रूप में हुई है। मृतक युवती फरीदकोट में बलबीर बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
नवनीत कौर की कनाडा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक नवनीत कौर सवा महीने पहले ही कनाडा गई। मृतक का पिता बठिंडा में ऑटो चलाते हैं। जानकारी के मुताबिक नवनीत कौर की पिछले साल अक्टूबर के महीने में शादी हुई थी जिसके बाद वह दिसंबर में पढ़ाई के लिए कनाडा चली गई।
परिवार की दो दिन से नहीं हुई थी मृतक से बात
परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन तक जब लड़की के साथ बात नहीं हुई तो परिवार ने कनाडा में रह रही उसकी दोस्त से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर युवती के कमरे का दरवाजा खोला गया। युवती का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
वहीं कनाडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं नवनीत की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है फिलहाल उसकी जांच की जा रही है। वहीं परिवार ने सरकार से बेटी के शव को भारत लेन के लिए मदद की गुहार लगाई है।