डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में करमा फैशन के बाहर शनिवार को एक धमकी भरा पत्र मिलने से सनसनी की माहौल बन गया है। धमकी भरे पत्र के साथ एक जिंदा कारतूस भी था। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक करमा फैशन के मालिक ने थाना-4 की पुलिस को बताया है कि उसके शाप के आगे धमकी भरा पत्र और कारतूस मिला है। मामले की शिकायत करमा फैशन के मालिक राघव द्वारा पुलिस को दी गई है।
जिंदा कारतूस तुम्हें बतौर गिफ्ट भेजा
राघव ने बताया कि लेटर में लिखा था कि ये जिंदा कारतूस तुम्हें बतौर गिफ्ट भेजा है। अगर आप हमसे बात नहीं करोगे तो इसी कारतूस से आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। राघव के मुताबिक लेटर में जीबी लिखा हुआ था। लेटर उनके सिक्योरिटी गार्ड को मिला था।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
आपको बता दें कि इससे पहले बस स्टैंड के पास एक ट्रैवल एजैंट की कार पर गोली दागी गई थी और धमकी भरा पत्र देकर पैसे की मांग की गई थी। पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया था।
आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास






