डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के मशहूर ब्लॉगर भाना सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भाना सिद्धू को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस बार भाना सिद्धू की गिरफ्तारी महिला से चेन छीनने के आरोप में हुई है। इस मामले में भाना सिद्धू के खिलाफ पटियाला के सदर थाने में धारा 379-बी के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
वहीं पुलिस ने भाना सिद्धू को गिरफ्तार कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है। यहां हम आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही भाना सिद्धू को महिला ट्रैवल एजेंट द्वारा दायर मामले में जमानत मिली थी।
आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास






