डेली संवाद, सिंगापुर/पंजाब। Punjab News: पंजाब के वकील को विदेश की कोर्ट द्वारा 3 साल 11 महीने की सजा होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के वकील को सिंगापुर (Singapore) की कोर्ट ने 3 साल 11 महीने की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वकील की पहचान गुरदेव सिंह के रूप में हुई है जिनकी उम्र 70 वर्षीय बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सिंगापुर की कोर्ट ने गुरदेव सिंह को 3 करोड़ रुपए के फ्रॉड करने के मामले में सजा सुनाई है।
साल 2011 से 2016 के बीच किया था फ्रॉड
बताया जा रहा है कि गुरदेव सिंह ने करीब 4.80 लाख सिंगापुर करेंसी की हेराफेरी की है जोकि भारतीय करेंसी के अनुसार 3 करोड़ बनते है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरदेव ने ये फ्रॉड 2011 से 2016 के बीच किया था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मिली जानकारी के मुताबिक गुरदेव पाल सिंह को सिंगपुर की कोर्ट ने पिछले साल 459,000 सिंगापुर डॉलर से जुड़ी आपराधिक विश्वासघात और कानूनी पेशे अधिनियम के तहत दोषी ठहराया था।