Crime News: प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी और बेटे के साथ की खुदकुशी, सुसाइड नोट पढ़कर पुलिस के उड़ गए होश

Daily Samvad
3 Min Read
suicide case

डेली संवाद, ग्वालियर। Crime News: रिएल एस्टेट कारोबारी व प्रॉपर्टी डीलर, पत्नी और बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। मकान के आगे वाले कमरे में 17 साल के बेटे का शव पंखे के कुंदे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पति-पत्नी के शव सीढ़ियों की ग्रिल पर फंदे पर लटके मिले। घटनास्थल पर खून भी काफी फैला था।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी से पहले हाथ की नस भी काटी। पुलिस को स्पॉट से सुसाइड नोट मिला है। इसमें प्रॉपर्टी डीलर ने किसी देवेंद्र पाठक का नाम लिखकर बेटे को परेशान करने का आरोप लगाया है। घटना हुरावली रोड हारखेड़ा, सिरोल की है।

तीनों किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे

जीतू उर्फ जितेंद्र झा (50) के परिवार में पत्नी त्रिवेणी झा (47) और बेटा अचल झा (17) ही साथ रहते थे। त्रिवेणी आर्मी स्कूल की ऑफिशियल ब्रांच शाहबाज स्कूल में प्रिंसिपल थीं। शनिवार से ही तीनों किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे।

प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त लगातार कॉल कर रहे थे। रविवार को जब वह घर पहुंचे तो मेन चैनल गेट पर अंदर से ताला लगा था। कोई हलचल नहीं थी। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर के ससुर को फोन लगाया। ससुर और प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त किसी तरह घर के अंदर एंटर हुए।

ग्रिल से प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी के शव लटके थे

देखा तो पहले वाले रूम के दरवाजे की कुंडी नहीं लगी थी। अंदर प्रॉपर्टी डीलर का जवान बेटा फांसी पर लटका था। इसके बाद सभी आगे बढ़े तो सीढ़ियों के ग्रिल से प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी के शव लटके थे।

SSP राजेश सिंह चंदेल, ASP ऋषिकेश मीणा, CSP हिना खान, थाना प्रभारी सिरोल विनय सिंह तोमर स्पॉट पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव ने भी जांच की। पुलिस और फॉरेंसिक टीम का शुरुआती जांच में यही मानना है कि तीनों ने सुसाइड किया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

पुलिस जब घटनास्थल पर जांच कर रही थी तो स्टडी टेबल पर बेटे की नोट बुक में सुसाइड नोट मिला। नोट प्रॉपर्टी डीलर की ओर से लिखा गया है। इसमें लिखा, ‘मेरे बेटे की मौत का जिम्मेदार देवेंद्र पाठक है। यह कोई आत्महत्या नहीं है। देवेंद्र साक्षी अपार्टमेंट के सामने कॉलोनी में रहता है। मेरे बेटे को इन्होंने बहुत परेशान किया है, इसलिए उसने फांसी लगा ली। मेरा सिर्फ यह अनुरोध है कि देवेंद्र को कड़ी सजा दी जाए।’

आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *