डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh Mayor Election: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चंडीगढ़ को नया मेयर मिल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के पार्षद मनोज सोनकर चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
उन्होंने आप-कांग्रेस के I.N.D.I.A कैंडिडेट कुलदीप टीटा को 4 वोटों से हरा दिया। मेयर चुनाव के लिए सांसद और 35 पार्षदों ने वोट डाला। जिनमें से भाजपा के मनोज को 16 और आप-कांग्रेस कैंडिडेट को 12 वोटें मिली, जबकि 8 वोटें काउंटिंग में शामिल नहीं की गईं।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
नेता के साथ भिड़ गया अफसर, फिर देखो क्या हुआ…






