डेली संवाद, चंडीगढ़। Food Inflation: आलू, प्याज, टमाटर जैसी प्रमुख सब्जियों के दाम बढ़ने से आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ सकती है। हाल के हफ्तों में इन प्रमुख सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर महंगाई दर पर देखने को मिल सकता है।
उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी जनवरी के आंकड़ों के अनुसार, आलू की खुदरा दर में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वर्तमान में यह 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। इसके साथ ही खुदरा बाजार में प्याज की खुदरा कीमत 20 फीसदी बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम और टमाटर की कीमत सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक अगले कुछ महीनों में टमाटर और आलू जैसी सब्जियों की कीमतें और बढ़ सकती हैं। पिछले साल इस दौरान टमाटर और आलू की कीमतों में क्रमश: 36 फीसदी और 20 फीसदी की गिरावट आई थी।
जुलाई 2023 में खराब मॉनसून की स्थिति के कारण टमाटर की कीमतों में 202 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और देश के कई हिस्सों में यह 100 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा दाम पर बिका था। खुदरा बाजार में प्याज 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसकी खुदरा कीमतों में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
अक्टूबर 2023 में प्याज की कीमत में 74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही सरकार ने 25 रुपये की दर से प्याज बेचने का भी फैसला किया। सरकार के इन प्रयासों से अब नासिक बाजार में प्याज की कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई है, जो महीने की शुरुआत में 2000 रुपये प्रति क्विंटल थी।