Punjab News: पुरानी अमृतसर-तरनतारन सडक़ जल्द होगी चार मार्गी- हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा है कि माझा क्षेत्र के दो ऐतिहासिक जिलों अमृतसर और तरनतारन को जोडऩे वाली पुरानी एन.एच-15/54 सडक़ को 69.67 करोड़ रुपए की लागत से चार मार्गी सडक़ में अपग्रेड किया जाएगा, और इस प्रोजैक्ट की शुरुआत 1 फरवरी को की जाएगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

यहाँ जारी प्रैस बयान में यह जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि इस समय सडक़ के इस हिस्से का कैरेजवे 9.75 मीटर है और लोक निर्माण विभाग के पास अपेक्षित रास्ता उपलब्ध है, इसलिए प्रोजैक्ट के लिए ज़मीन एक्वायर करने की ज़रूरत नहीं है।

प्रोजैक्ट की कुल सिविल लागत 61.24 करोड़ रुपए

उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट की कुल सिविल लागत 61.24 करोड़ रुपए है और उपयोगिता तबदीली (जंगलात ज़मीन को मोडऩा, वृक्षों की कटाई, बिजली और अन्य समेत) की लागत 8.43 करोड़ रुपए है। जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि यह 2 महत्वपूर्ण जिले पुराने एनएच-15/54 मार्ग द्वारा जुड़े हुए थे और अब इस मार्ग को अमृतसर-बठिंडा मार्ग (एन.एच-54) के द्वारा बाइपास किया गया है।

मौजूदा यातायात 50,000 पी.सी.यू. के करीब

उन्होंने कहा कि नई सडक़ बनने के बाद भी इस मार्ग पर यातायात कई गुना बढ़ गया है और इस मार्ग पर मौजूदा यातायात 50,000 पी.सी.यू. के करीब है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का अपना महत्व है क्योंकि इस पर कई ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब स्थित हैं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इसके अलावा यह मार्ग पंजाब शहरी योजना एवं विकास अथॉरिटी के मास्टर प्लान के अधीन भी आता है।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

उन्होंने कहा कि इस सडक़ पर धान की प्रोसेसिंग के मेगा यूनिट और कई राइस मिलें स्थित हैं और यह अमृतसर के साथ-साथ तरनतारन की बड़ी अनाज मंडियों के लिए पहुँच मार्ग के तौर पर भी काम करता है। मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में लेवल क्रॉसिंग ए-12 पर एम.आर.टी. एंड एच के फंडों के साथ एक नया रेलवे ओवर ब्रिज (आर.ओ.बी.) बनाया गया है और इस मार्ग पर लेवल क्रॉसिंग ए-25 पर एक और आर.ओ.बी जल्दी ही इस प्रोजैक्ट के तौर पर शुरू होने जा रहा है, जो टैंडर प्रक्रिया के अधीन है।

नेता के साथ भिड़ गया अफसर, फिर देखो क्या हुआ…

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਜਲੰਧਰ ਦੇ MTP ਦਫਤਰ 'ਚ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਨੇ ਕੀਤਾ ਹੰਗਾਮਾ, ਅਫਸਰਾਂ 'ਤੇ ਲਗਾਏ ਸਨਸਨੀਖੇਜ਼ ਆਰੋਪ, ਦੇਖੋ









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *