Jalandhar News: जालंधर के मशहूर रेस्टोरेंट के डोसे में निकला कॉकरोच, जमकर हंगामा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आज एक मशहूर रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। कूल रोड पर स्थित वृंदावन डोसा रेस्टोरेंट में जमकर विवाद हुआ। दरअसल, डोसा खाने पहुंचे परिवार के खाने से कॉकरोच निकलने के बाद उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर हंगामा कर दिया। परिवार ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के ऑनर्स द्वारा भी उनके साथ बदसलूकी की गई।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

जानकारी के मुताबिक पत्नी के साथ डोसा खाने आए सुशील ने बताया कि दोपहर के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ डोसा खाने के लिए आए थे। उन्होंने डोसा और चाय ऑर्डर की। कुछ देर बाद उनके खाने से कॉकरोच निकला आया। जोकि आधा था। सुशील ने बताया कि 15 साल से वह यहां पर डोसा खाने आ रहे हैं, मगर पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।

फूड सप्लाई विभाग में शिकायत करेंगे

सुशील ने कहा- उन्होंने इसकी शिकायत की तो वर्कर ने माना भी कि उनसे गलती हुई है। जिसके बाद उन्होंने किचन देखा तो अंदर सफाई नहीं थी। कुछ देर बाद मेरी पत्नी की तबीयत भी खराब हो गई। सुशील ने कहा कि वह इसे लेकर फूड सप्लाई विभाग में शिकायत करेंगे।

जिसकी गलती होगी हम उस पर कार्रवाई करेंगे

रेस्टोरेंट की मालिकन ने बताया कि वह दोपहर के वक्त कहीं बाहर थी, उन्हें कॉल आया कि रेस्टोरेंट में कोई ग्राहक हंगामा कर रहा है। मौके पर पहुंची तो पता चला कि ग्राहक के खाने में कॉकरोच निकला है। उन्होंने ग्राहक से माफी मांगी और कहा- वह इसकी जांच करवा लेते हैं, जिसकी गलती होगी हम उस पर कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़े: जालंधर के कालोनाइजर ने सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

मालकिन ने कहा- मगर ग्राहक ने उनकी एक न सुनी और जबरदस्ती उनके किचन में घुस गए। मेरे और स्टाफ के साथ बदतमीजी की। मालकिन ने कहा कि हमारा प्रॉपटी को लेकर विवाद चल रहा है, उसी की रंजिश के चलते उन्हें सिर्फ बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर्स की खैर नहीं, देखें VIDEO

JALANDHAR में डिच मैन का खौफ, आखिर बिल्डर्स क्यों करते हैं गलत काम? Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *