डेली संवाद, चंडीगढ़। Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर देश के सम्मानित नेता एवं भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जाखड़ ने अपने संदेश में लिखा है कि यह जानकर खुशी हुई कि लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। एक सच्चे राजनेता, आडवाणी जी राम मंदिर आंदोलन के वास्तुकार थे और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
इस दिग्गज नेता ने उपप्रधानमंत्री के रूप में विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा की और विभिन्न भूमिकाओं में अपनी अलग पहचान बनाई। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ उनका रिश्ता भारत के राजनीतिक इतिहास में एक विशेष अध्याय है। जाखड़ ने लिखा कि मैं आडवाणीजी को यह विशेष और योग्य सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूं।
ज्ञानव्यापी में मंदिर का स्टीकर लगाने वाले युवक की कहानी देखें






