डेली संवाद, जालंधर। World Cancer Day: विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) पर सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने लोगों में कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए खांबरा गांव में कॉलेज प्रिंसिपल नीरज सेठी और अन्य स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में नर्सिंग छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
नर्सिंग छात्रों द्वारा पोस्टर और झंडे बनाए गए, छात्रों द्वारा रैली में नारे थे – कैंसर रोको, कैंसर से लड़ो, कैंसर को हराओ, मजबूत बनो और कैंसर को हराओ, सकारात्मक रहें और कैंसर को हराएँ। कैंसर पर पोस्टर कैंसर के चेतावनी संकेत, कैंसर के प्रकार, कैंसर के चरण, कैंसर की रोकथामएवं कैंसर के उपचार थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
इस जागरूकता गतिविधि में भाग लेने वाले छात्रों के नाम निशा, प्रभजोत, काजल, ईशा कुमारी, कुलजीत कौर, अनुप्रिया, जीनत, नंदनी, जमील अख्तर, रोजी रोशनी, किरणदीप, मानसी, सिमरनजीत थे। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि कैंसर से हमें घबराने की जरूरत नहीं है। हमें एक साथ रहने की जरूरत है क्योंकि एक साथ हम कैंसर से ज्यादा मजबूत हैं।