Canada News: कनाडा में लोकतंत्र हुआ ‘हाईजैक’, ट्रूडो सरकार ने इन देशों पर लगाया आरोप

Daily Samvad
3 Min Read

टोरंटो। Canada News, Canada India News: कनाडा ने एक बार फिर से भारत पर आरोप मढ़े हैं। कनाडा की सुरक्षा खुफिया एजेंसी ने अपने एक रिपोर्ट में भारत पर कनाडा के चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। अपनी रिपोर्ट में एजेंसी ने भारत को ‘विदेशी हस्तक्षेप का खतरा’ बताया और कहा कि सरकार को “कनाडा की मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं की रक्षा के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी

कनाडाई मीडिया ग्लोबल न्यूज ने अपने ब्रीफिंग रिपोर्ट में कहा- यह पहली बार है जब कनाडा ने भारत पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। चीन और रूस पर पहले से ही कनाडा की राजनीति में दखल देने के आरोप लग रहे थे।

Canada Latest News
Canada Latest News

अब तक का सबसे महत्वपूर्ण खतरा

24 फरवरी, 2023 को एजेंसी ने ‘विदेशी हस्तक्षेप पर डेमोक्रेटिक संस्थानों के मंत्री को ब्रीफिंग’ हेडलाइन से रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट में चीन का भी नाम है और इसे “अब तक का सबसे महत्वपूर्ण खतरा” कहा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की FI गतिविधियां (विदेशी हस्तक्षेप) व्यापक दायरे में हैं और खर्च किए गए संसाधनों के स्तर में महत्वपूर्ण हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की गतिविधियां महत्वपूर्ण, व्यापक और देशभर में सरकार और नागरिकों के सभी स्तरों के खिलाफ हैं।

Canada News

खुफिया रिपोर्ट में भारत और चीन दो देश

ग्लोबल न्यूज की ब्रीफिंग रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की नवीनतम खुफिया रिपोर्ट में भारत और चीन ही ऐसे दो देश हैं, जिनको चुनाव के लिए खतरा बताया गया है। इस रिपोर्ट में रूस का नाम शामिल नहीं है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने ग्लोबल न्यूज और ग्लोब एंड मेल की कई समाचार रिपोर्टों के बाद जांच का आदेश दिया, जिसमें कनाडा के चुनावों में चीनी हस्तक्षेप की ओर इशारा किया गया था।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

हाल ही में जारी कनाडाई खुफिया ब्रीफिंग में ग्लोबल न्यूज और ग्लोब रिपोर्टिंग का हवाला देते हुए कहा गया है कि इसने “खासकर चुनाव के संबंध में कनाडा में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के FI प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया है।” रिपोर्ट के लगभग तीन पृष्ठों में भारत से जुड़े मुद्दे लिखे गए हैं।

बेटी को छेड़ने का प्रयास किया तो अगले चौराहे पर रामनाम सत्य

CM YOGI। अगर किसी ने किसी बेटी को छेड़ने का प्रयास किया...तो अगले चौराहे पर.... Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *