डेली संवाद, बुढलाडा। Punjab News: पंजाब के बोहा से बड़ी खबर है। खबर है कि बोहा पुलिस थाने के SHO को सस्पैंड कर दिया गया है। SHO पर आरोप है कि उन्होंने आधी रात को गादड़पत्ति बोहा के श्री गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर गुरु घर के सेवादार की मारपीट के साथ गाली गलौच की।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
SHO के इस कृत्य को बेअदबी करार देते हुए गुरुघर के लोगों ने धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते लोगों को शांत करते कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि शिकायत अनुसार गुरु घर में दाखिल होने वाले SHO के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गलत शब्दावली का प्रयोग करते मारपीट की
इसके बाद मानसा के एसएसपी ने बोहा के एसएचओ को सस्पैंड कर दिया। इसकी पुष्टि डीएसपी बुढलाडा ने की है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूरा सिंह व गुरतेज सिंह ने बताया कि बीती रात 12 बजे के करीब बिना कारण बताए एसएचओ और उसके साथ गुरुघर की दीवार कूद कर दाखिल हुए और गलत शब्दावली का प्रयोग करते मारपीट की गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
SHO से जब मारपीट का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तुम गुरुघर खाली कर दो जिसके रोष तहत लोगों ने धरना देकर एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने एसएचओ के खिलाफ कार्ऱवाई की है।
बेटी को छेड़ने का प्रयास किया तो अगले चौराहे पर रामनाम सत्य






