डेली संवाद, तरनतारन/कनाडा। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) में पंजाब के युवक की मौत हो गई है विदेशों की चकाचौंध और डॉलरों की चमक ने आज के समय में पंजाब की युवा पीढ़ी को विदेश में देशों में जाने का रुझान बढ़ा दिया है। आज के समय में पंजाब के ज्यादातर युवाओं का सपना विदेश जाकर वहां बसना होता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
वहीं विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर और सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब का एक युवक जोकि विदेश में रोजी रोटी कमाने के लिए गया था उसकी मौत हो गई है।
मृतक युवक तरनतारन का रहने वाला
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान सुबेग सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र 33 वर्षीय बताई जा रही है जोकि तरनतारन के गांव पंजवड़ कलां का रहने वाला था। बता दे की मृतक 7 महीने पहले ही कनाडा गया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
एक हादसे में सुबेग सिंह की मौत हो गई है सुबेग सिंह कनाडा में ट्रक ड्राइवर था। जानकारी मिली है कि जब सुबेग ट्रक में लदे सामान को शिफ्ट करने लगा तो बेल्ट टूटने के कारण ट्रक में रखा सामान उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।