ओटावा (कनाडा)। Canada News: कनाडा के पील क्षेत्र से बड़ी ही हैरान करने वाली खबर आ रही है। खबर है कि भारतीय मूल के एक व्यक्ति को मंदिरों में घुसकर दान पेटियों से पैसे चुराने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
जानकारी के मुताबिक ब्रैम्टन में रहने वाले जगदीश पंढेर (41) पर 5 बार पूजा स्थलों में जबरन घुसने का आरोप है। पील क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च और अगस्त के बीच अधिकारियों ने मंदिरों में घुसकर लूटपाट की 3 घटनाओं को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पील क्षेत्र की पुलिस के मुताबिक जब इसकी जांच की गई और जब सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला गया तो उसमें दान पेटिका के पैसे चुराते हुए चोर की तस्वीरें सामने आई।