डेली संवाद, चंडीगढ़। CBSE Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं में सफलता के लिए जहां छात्रों ने तैयारी शुरू कर ली है वहीं कई स्कूलों में विभिन्न विषयों में कमजोर छात्रों की एकस्ट्रा क्लासेज लगाने का दौर भी जारी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
पिछले कुछ दिनों से चल रही प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी अंतिम चरण में हैं। बोर्ड द्वारा गत दिवस जारी किए गए एडमिट कार्ड के साथ जिले में बोर्ड परीक्षाएं देने वाले परीक्षार्थियों के लिए सेंटर लिस्ट भी जारी हो चुकी है। सीबीएसई की ओर से पिछले वर्ष के मुकाबले कई स्कूलों के परीक्षा केंद्र बदले भी गए हैं।
सुबह 10.30 बजे शुरू होगा पेपर
आपको बता दें कि इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी जिसके लिए बोर्ड ने जबकि 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए डेटशीट पहले ही जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रखा गया है। परीक्षार्थियों को पेपर शुरू शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।