कनाडा/नई दिल्ली। Canada-India News: विदेश जाने (Study in Abroad) के लिए लोग क्या क्या नहीं करते। पंजाब (Punjabi in Canada) में तो रोजाना लोग विदेश जाने के नाम पर ठगे (Fraud) जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला पंजाब के बटाला का आया है। बटाला में कनाडा जाने के लिए लड़की ने पहले लड़के से शादी की, सारा खर्चा लड़के वालों ने उठाया, लेकिन जब दुल्हन कनाडा चली गई तो उसने अपने पति को बुलाया ही नहीं। पति ने ठगी का मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
पंजाब के बटाला के नजदीकी गांव पेराेशाह से शादी और विदेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले हरमिंदर सिंह की पत्नी अच्छे भविष्य की चाह में पढ़ाई करने कनाडा चली गई। इसके बाद अपने पति को वहां नहीं बुलाया।
जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ने कनाडा भेजा
इस संबंध में पीड़ित परिवार की तरफ से एसएसपी ऑफिस में पुलिस के उच्चाधिकारियाें से परिवार के लोगों ने शिकायत की है। मामले की जानकारी देते हुए हरमिंदर सिंह ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले जिला बटाला के गांव की रहने वाली लड़की के साथ हुई थी। दाेनाें एक साथ पढ़ाई करते थे और परिवाराें की रजामंदी के साथ दाेनाें रिश्ता तय हुआ था।
कनाडा भेजने के नाम पर जमीन तक बेच दी
हरमिंदर सिंह ने बताया कि शादी के करीब तीन महीने बाद उसकी पत्नी कनाडा चली गई। पीड़ित पति ने बताया कि दाेनाें ने अपने अच्छे भविष्य के लिए सपना देखा और उसने अपनी पत्नी काे पढ़ाई के लिए कनाडा भेज दिया। इस दौरान वह पत्नी के कॉलेज की फीस भी भरता रहा।
कनाडा का वीजा (Canada Visa) नहीं मिला पाया
इसके लिए उसने अपनी पैतृक जमीन भी बेच दी। हरमिंदर सिंह ने बताया कि पहले तो उसकी पत्नी उसे कनाडा ले जाने के लिए कहती रही। दो-तीन बार उसने अर्जी के लिए उसकी फाइल भी लगाई। मगर, कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण उसे कनाडा का वीजा नहीं मिला पाया।
उसकी पत्नी ने कनाडा में दूसरी शादी कर ली
पीड़ित हरमिंदर सिंह ने बताया कि पढ़ाई के एक साल बाद उनकी पत्नी पंजाब आई थी। जब वह यहां से गई, तो वह गर्भवती थी। मगर, कनाडा जाने के बाद उसकी पत्नी ने अपने परिवार की सहमति से गर्भपात करा लिया। अब उसके कनाडा में रहने वाले दोस्तों ने जानकारी दी है कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने कनाडा में दूसरी शादी कर ली है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
हरमिंदर सिंह के मुताबिक अब जब वह पत्नी से संपर्क करता है तो कनाडा बैठी पत्नी गाली-गलौज करती है। पति और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। अब उसकी पत्नी ने उनके सभी फोन नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। युवक की की मां सुरजीत कौर ने कहा कि 12 साल से कनाडा जाने की उम्मीद में बैठे उसके बेटे काे धोखा मिला है, जिससे मन काे बहुत ठेस पहुंची है।
एसएसपी से इंसाफ की गुहार
सुरजीत कौर ने बताया कि इसकी शिकायत एसएसपी दफ्तर में दे दी है और उन्हाेंने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस की तरफ से पीड़ित हरमिंदर सिंह काे आश्वासन दिया गया है कि मामले में गहराई से जांच करके उसे इंसाफ दिलाया जाएगा।
पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी






