Canada News: कनाडा में फिरौती मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश, पंजाब की 2 लड़कियों समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज

Daily Samvad
4 Min Read

ब्रैम्पटन (कनाडा)। Canada News, FIR registered against 5 Punjabis who demanded ransom in Canada: कनाडा (Crime in Canada) में एक बार फिर से पंजाब (Punjabi in Canada) के लड़के और लड़कियों ने भारत (Indian News) का नाम खराब किया है। इन लड़के और लड़कियों पर आरोप है कि ये गैंग बनाकर फिरौती मांगते थे, इनके पास हथियार भी बरामद हुई हैं। मामला कनाडा के ब्रैम्पटन (Brampton Canada) का है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी

कनाडा के ब्रैम्पटन (Brampton Canada) में 2 लड़कियों समेत 5 पंजाबियों के खिलाफ फिरौती के लिए धमकी देने और अवैध हथियार रखने के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Canada Latest News
Canada Latest News

तीन पंजाबियों को गिरफ्तार किया

जानकारी के मुताबिक पील रीजनल पुलिस एक्सटॉर्शन इन्वेस्टिगेटिव टास्क फोर्स (EITF) ने ओंटारियो प्रांतीय पुलिस (Ontario Provincial Police) यानी OPP के सहयोग से दिसंबर 2023 के बाद ग्रेटर टोरंटो (Greater Toronto) एरिया में हालिया घटनाओं के सिलसिले में एक सर्च वारंट के तहत तीन पंजाबियों को गिरफ्तार किया।

पील क्षेत्रीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गगन अजीत सिंह, हशमीत कौर, अयमानजोत कौर, अनमोलदीप सिंह और अरुणदीप सिंह को नामजद किया गया है। हशमीत कौर, ऐमनजोत कौर और अजीत सिंह ब्रैम्पटन से थे, अनमोलदीप सिंह मिसिसॉगा से थे और अरुणदीप सिंह का कोई निश्चित पता नहीं था।

23 वर्षीय गगन अजीत सिंह पर जबरन वसूली का आरोप

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय गगन अजीत सिंह पर जबरन वसूली जान से मारने की धमकी देना, इरादे से हथियार चलाना, आगजनी करके संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, अवैध रूप से आग्नेयास्त्र रखना, प्रतिबंधित वस्तु रखना और 5,000 डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

Canada News

अनमोलदीप सिंह पर अनाधिकृत रूप से आग्नेयास्त्र रखने, प्रतिबंधित या प्रतिबंधित आग्नेयास्त्र के अनधिकृत कब्जे, आग्नेयास्त्रों के अनधिकृत कब्जे की जानकारी, गोला-बारूद के साथ निषिद्ध या निषिद्ध आग्नेयास्त्र रखने और 5000 डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। दोनों को जमानत की सुनवाई के लिए रखा गया और ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया।

हशमीत कौर और ऐमनजोत कौर पर हथियार रखने का आरोप

हशमीत कौर और ऐमनजोत कौर पर अनाधिकृत रूप से आग्नेयास्त्र रखने, प्रतिबंधित या प्रतिबंधित आग्नेयास्त्रों को अनाधिकृत रूप से रखने, अनाधिकृत रूप से आग्नेयास्त्रों को रखने की जानकारी रखने आदि का आरोप लगाया गया है। ऐमनजोत कौर और हशमीत कौर आने वाले दिनों में ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश होंगी।

Canada visa

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी 2024 को एक 32 वर्षीय पीड़ित को कथित तौर पर फोन कॉल और धमकी भरे व्हाट्सएप संदेश मिले और बड़ी रकम की मांग की गई। इस शिकायत में अरुणदीप थिंड को रंगदारी के मामले में नामजद किया गया है। उन्हें जमानत की सुनवाई के लिए रखा गया और ब्रैम्पटन में ओन्टारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया।

पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *