डेली संवाद, मोहाली। Encounter In Punjab: मोहाली से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक गैंगस्टर को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
घायल गैंगस्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस भगोड़े गैंगस्टर की काफी समय से तलाश थी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके पीछे सिविल ड्रेस में पुलिस की टीमें लगाई गई थीं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मिली जानकारी के अनुसार मोहाली के सैक्टर-71 में पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सैक्टर -71 में किसी कोठी में छिपने की कोशिश की। जिसका पीछा करते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दोनों तरह से गोलीबारी हुई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई।