डेली संवाद पंजाब। Punjab News: जेल में बंद पंजाब का मशहूर ब्लॉगर भाना सिद्धू (Bhana Sidhu) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भाना सिद्धू के पिता, भाई, बहन पर मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भाना सिद्धू (Bhana Sidhu) के पिता बिकर सिंह, भाई आमना सिंह, बहन किरणपाल कौर, सुखपाल कौर, पंच रणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, लक्खा सिधाना समेत 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
बता दे कि लक्खा सिधाना, भाना सिद्धु के पूरे परिवार समेत कुल 18 लोगों पर 3 फरवरी के धरने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को रोकने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य 10 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं कई अज्ञात को भी नामजद किया गया है। प्रितपाल सिंह, गुरमुख सिंह, जस्सी निहंग के नाम भी शामिल हैं। उनपर पुलिस पर हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का भी आरोप है। पुलिस ने धारा 283, 186, 353, 279, 427, 307, 148, 149, 117, 268 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी






