Australia-India News: ऑस्ट्रेलिया में बैठकर पंजाब में हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, मेलबर्न/अमृतसर। Australia-India News: ऑस्ट्रेलिया में बैठकर पंजाब में हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ है। पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया आधारित हथियारों के तस्करी गैंग को पकड़ा है। इस गैंग के पकड़े जाने के बाद कई खुलासे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के नामी तस्कर रितिक रैली इसे विदेश में बैठ चला रहा था। वहीं, इस गैंग का दूसरा बड़ा सदस्य कुनाल महाजन है, जो जेल से अपने गुर्गों को हथियारों की तस्करी के लिए निर्देश देता था। ये गैंग मध्य-प्रदेश से हथियार ला पंजाब में डिस्ट्रीब्यूट करती थी।

गैंग के 7 सदस्यों को पुलिस ने किया काबू

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम ने गैंग के 7 सदस्यों गुरु की वडाली निवासही जश्नदीप सिंह उर्फ छिल्लर, किरणदीप संह उर्फ किरणजीत, गांव बिहला निवासी शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी, संदीप उर्फ काका, तरनतारन से दीपक कुमार, चोहला साहिब से दीपू, गांव होठियां निवासी नरिंदर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने जानकारी दी कि कुनाल महाजन पर कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और वे अमृतसर की जेल में बंद है। आने वाले समय में इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी होंगी। पुलिस इस मामले में मध्यप्रदेश का भी रुख करेगी।

सोशल मीडिया पर एप्प का करते थे प्रयोग

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने जानकारी दी कि ये गैंग एक दूसरे से बात करने के लिए इनस्क्रिप्ट ऐप सिग्नल का प्रयोग करते थे। फिलहाल इनके मोबाइल जब्त करके जानकारियां हासिल की जा रही हैं। ये गैंग अमृतसर और तरनतारन में अधिक सक्रिय है। वहीं, इस मामले में यूएस आधारित एक शातिर अपराधी को लेकर भी जांच की जा रही है।

ये हुआ बरामद

पुलिस ने आरोपियों से कुल 10 पिस्टल और एक राइफल बरामद की है। ये पिस्टल .32 बोर के हैं, वहीं इनके 10 मेग्जीन और 15 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही एक 12 बोर की डबल बैरल राइफल भी जब्त की गई है। आरोपियों से एक स्विफ्ट मारूती कार भी जब्त की गई है।

2 लड़कियों के साथ 6 फर्जी पत्रकार काबू, मांगे थे 1 लाख कैश

जालंधर में 2 लड़कियों के साथ 6 फर्जी पत्रकार काबू, मांगे थे 1 लाख कैश | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *