डेली संवाद, चंडीगढ़। IRCTC Kashmir Tour: आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए कश्मीर (Kashmir) की वादियों का आनंद लेने के लिए एक अद्भुत और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर की शुरुआत नागपुर से होने जा रही है।

अगर आप भी कश्मीर की वादियों का आनंद लेना चाहते है तो आप आईआरसीटीसी से यह सस्ता टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। अगर आप मार्च में कश्मीर की बर्फीली पहाड़ियों का आनंद लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
इस पैकेज में आपको जम्मू से वैष्णो देवी तक यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके बाद आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जाने का मौका मिल रहा है। इस पूरे टूर पैकेज में आपको कुल 7 रातें होटल में रुकने का मौका मिल रहा है।
इसके साथ ही श्रीनगर में हाउसबोट में एक रात रुकने का भी मौका मिलता है। यह पूरा पैकेज 8 दिन और 7 रातों के लिए है। हर जगह घूमने के लिए आपको नॉन-एसी कैब में सफर करने का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस कश्मीर पैकेज के लिए आपको सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 55,100 रुपये, डबल ऑक्युपेंसी के लिए 46,000 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 44,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
2 लड़कियों के साथ 6 फर्जी पत्रकार काबू, मांगे थे 1 लाख कैश






