डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: व्यापारियों को आ रही दिक्क्तों को देखते हुए जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कोछड व प्रधान जॉय मलिक ने GST अधिकारियों से शुक्रवार को मुलाक़ात की।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
इस दौरान संजय कोछड व जॉय मलिक ने GST विभाग के डीटीसी दलजीत कौर तथा एईटीसी अनुराग भारती से मिल कर विशेष तौर व्यापारियों को आ रही समस्याओं के अतिरिक्त उनके GST रिटर्न के अतिरिक्त सभी मुद्दों को उठाया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों को राहत देने की बात करते हुए कहा कि आ रही दिक्क़तों को जल्द ही दूर किया जाएगा।