डेली संवाद, चंडीगढ़। Passport Renewal Tips: आप आप विदेश की यात्रा करना चाहते है तो आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है। बिना पासपोर्ट (Passport) के आप विदेश की यात्रा नहीं कर सकते है। पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज़ है जो आपको एक देश से दूसरे देश में यात्रा करने की अनुमति देता है।
घर बैठे कर सकते पासपोर्ट अप्लाई
पहले का समय ऐसा था जब पासपोर्ट को बनाने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था प्रक्रिया भी काफी लंबी होती थी लेकिन अब आसान हो गया है। अब आप घर बैठे भी अपने फोन से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होती है।
दस साल तक रहता वैध
वहीं भारत का पासपोर्ट जारी होने के बाद दस साल तक वैध रहता है। दस साल के बाद पासपोर्ट को दोबारा से रिन्यू करवाना पड़ता है नहीं तो आपका पासपोर्ट किसी काम का नहीं रहता है। यहां हम आपको बताने जा रहे है कि आप घर बैठे कैसे अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवा सकते है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए आप सबसे पहले पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर https://passportindia.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड है तो लॉगिन करें नहीं तो अगर आप नए यूजर है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर ‘न्यू यूज़र रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव करें और अपने पते कि अनुसार पासपोर्ट ऑफिस पर क्लिक करें। पासवर्ड और लॉगइन आईडी बनाने के लिए नाम और ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी भरें फिर कैपचा कोड भरें और ‘रजिस्टर करें’ पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ई-मेल पर अकाउंट एक्टिवेशन का लिंक प्राप्त होगा। अपने खाते को एक्टिव करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर पुराने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह से आप खुद को पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए तैयार पाते हैं।
इसके बाद फिर सेपासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन करें। तभी नए पासपोर्ट के लिए आवेदन/पासपोर्ट पुनः जारी करने के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करें। ‘आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें’ ऑप्शन चुनें। इसके साथ ही आवेदक, परिवार और पते की जानकारी सहित आवश्यक विवरण भरें।
इसके बाद आपातकालीन संपर्क विवरण और पिछले पासपोर्ट का विवरण दर्ज करें। दर्ज करने के बाद स्व-घोषणा से सहमत हों और फॉर्म जमा करें। फॉर्म जमा करने के बाद, पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें।
अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए:
- पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर लॉग इन करें।
- ‘सहेजे गए और सबमिट किए गए आवेदन देखें’ चुनें।
- ‘भुगतान करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- भुगतान विधि चुनें और पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) चुनें।
- कैप्चा कोड दर्ज करके अपने पीएसके की पुष्टि करें।
- उपलब्ध तिथियों में से एक सुविधाजनक स्लॉट चुनें और ‘भुगतान करें और अपॉइंटमेंट बुक करें’ चुनें।
- पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क उम्र, बुकलेट पेज और सामान्य या तत्काल के आधार पर भिन्न होता है।
- तत्काल योजना में 2000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगता है।