डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कपूरथला के गोइंदवाल साहिब रोड पर गांव भवानीपुर में बैंक की दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने भवानीपुर में एक्सिस बैंक (Axis Bank) की शाखा की दीवार तोड़कर लाखों रुपए चोरी कर लिए है वहीं चोरों की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। बैंक ने मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसको इस वारदात के बारे में सुबह पता चला।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
बैंक के मैनेजर ने बताया कि सुबह उसको फोन आया कि बैंक के बाहर लगा कैमरा टूटा हुआ है तथा बैंक की दीवार को तोड़कर कुछ रास्ता बनाया हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत अपने साथी बैंक कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा तो बैंक के अंदर सामान बिखरा हुआ था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही सिक्योरिटी पैनल और सेफ रूम का दरवाजा भी टूटा हुआ था और उसमें पड़ी नगदी भी चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी






