UPI Lite: UPI लाइट को ऐसे करे इस्तेमाल, ऑनलाइन पेमेंट का ये तरीका है कमाल

Daily Samvad
3 Min Read
UPI

डेली संवाद, नई दिल्ली। UPI Lite: क्या आपके साथ ऐसा होता है जब आप जल्दी में होते हों, किसी सामान के लिए ऑनलाइन पे करना हो और यूपीआई पिन डालने में समय ज्यादा लग रहा हो। अगर हां, तो अब आपको अपनी पेमेंट्स के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी

दरअसल, यूपीआई थर्ड पार्टी ऐप्स पर यूपीआई पिन डालकर पेमेंट करना हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के लिए एक झंझट भरा काम है।

क्या आप जानते हैं यूपीआई लाइट के साथ आप बिना पिन डाले भी सुरक्षित रूप से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जी हां, यूपीआई लाइट क्या है और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या है UPI Lite

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को फास्टर, सिक्योर बनाने के लिए इस पेमेंट सॉल्यूशन को एनपीसीआई (National Payments Corporations Of India) ने पेश किया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

यूपीआई लाइट वन टैप पेमेंट है। यूपीआई लाइट के साथ पेमेंट फेल होने की चांस बहुत कम होते हैं। पेमेंट के इस तरीके में यूपीआई पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती है।

  • यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कम अमाउंट की पेमेंट के लिए किया जाता है।
  • यूपीआई लाइट का इस्तेमाल किसी भी यूपीआई ऐप के जरिए किया जा सकता है।
  • एक बार में यूजर 500 रुपये तक (Maximum Limit) की पेमेंट बिना यूपीआई पिन एंटर किए कर सकता है।
  • यूआईपी लाइट में वॉलेट की ही तरह अमाउंट रखा जा सकता है। यूपीआई लाइट में 2000 रुपये तक अमाउंट रखा जा सकता है।

UPI LITE कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने फोन में यूपीआई ऐप को ओपन करना होगा।
  • होम पेज पर ही UPI LITE ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब यूपीआई लाइट में अमाउंट एंटर करना होगा।
  • अब जिस बैंक अकाउंट से पैसा ऐड करना है, उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • अब यूपीआई पिन एंटर करना होगा।
  • पिन एंटर करने के साथ ही यूपीआई लाइट इनेबल हो जाता है।

UPI LITE से पेमेंट कैसे करें

यूपीआई लाइट में पैसे ऐड करने के बाद जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो पेमेंट ऑप्शन में यूपीआई लाइट भी नजर आएगा। इस ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही पेमेंट पूरी हो जाती है।

पंजाब में थाईलैंड की लड़कियों के SEX RACKET की कहानी















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *