डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने दकोहा के वार्ड 12 में पड़ते सरकारी स्कूल में ” आप की सरकार आप दे द्वार “बैठक” में लोगों की समस्याएं सुनी। बैठक में नगर निगम, बिजली, माल विभाग, फूड सप्लाई, सुविधा केंद्र, पेंशन विभाग व पुलिस के अधिकार भी उपस्थित रहे।
इस मौके कैंप में विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर गौरव अरोड़ा व बलबीर सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत पूरे प्रदेश में रोजाना अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आज शनिवार को सेंट्रल हलके में पड़ते वार्ड नंबर 12 दकोहा के सरकारी स्कूल में कैंप लगाया गया। जहां लोगों में कैंपों के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि लोग बढ़-चढ़ कर कैंपों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कैंप में विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तैनात है और लोगों की समस्याओं को बड़े ही ध्यान से सुनकर उनका योग्य हल कर रहे हैं। विधायक रमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार की ओर से कैंप लगा लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के उद्देश्य को सराहनीय बताया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
उन्होंने कहा कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके घरों के नजदीक व एक छत के नीचे पंजाब सरकार की ओर से जारी जन-कल्याण स्कीमों का लाभ पहुंचाना व नागरिकों की मुश्किलों को सुनकर जल्द निपटारे को यकीनी बनाना है।
उन्होंने सेंट्रल हलके के इलाका वासियों को अपील करते हुए कहा कि यह कैंप हर वार्ड व अलग-अलग स्थानों पर रोजाना लगेंगे और लोग ज्यादा से ज्यादा इन कैंपों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं में निरंतर विस्तार हो रहा है, लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर सही करना मेरी प्राथमिकता है।