डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम की टीम द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। रविवार को छुट्टी वाले दिन निगम टीम ने अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से अग्रवाल ढाबा का मालिक पहली मंजिल में शटरिंग कर रहा था, जिस पर कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने रविवार को भी कार्रवाई जारी रखा। निगम टीम ने अग्रवाल ढाबा द्वारा पहली मंजिल पर अवैध रूप से की जा रही शटरिंग को रुकवा दिया। इसके साथ ही अग्रवाल ढाबा के मालिक को नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने सलीम हेयर ड्रेसर, ऋषि नगर में अवैध दुकान का निर्माण रोका। इस दुकान को भी निगम ने नोटिस जारी किय़ा। आपको बता दें कि नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने जब से कार्य़भार संभाला है, तब से निगम टीम कार्रवाई तेज कर दी है।
2 लड़कियों के साथ 6 फर्जी पत्रकार काबू, मांगे थे 1 लाख कैश









