डेली संवाद, पटना। Bihar News: (Bihar CM Nitish Kumar Floor Test LIVE Update) बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में सोमवार को नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) पास कर लिया। वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट (Opposition walked out) कर दिया था। सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई गई। इसमें समर्थन में 129 वोट पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मुख्यमंत्री जैसे ही बोलने के खड़े हुए तो RJD विधायक हंगामा करने लगे। नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा कि लोग मुझे सुनना नहीं चाहते तो वोटिंग करवाइए। नीतीश ने तेजस्वी के माता-पिता का जंगलराज याद दिलाया।
मुझे 10 करोड़ का ऑफर दिया
वहीं, मधुबनी के हरलाखी से जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने पटना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें जदयू विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोट देने के लिए ऑफर देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे 10 करोड़ का ऑफर दिया गया।
दिलीप राय पर अपहरण का केस दर्ज कराया
दूसरे विधायक कृष्ण मुरारी शरण को मंत्री पद के ऑफर की बात कही है। सुंधाशु शेखर ने जदयू विधायक डॉ. संजीव पर जदयू के ही विधायक बीमा भारती और दिलीप राय पर अपहरण का केस दर्ज कराया है।
नंद किशोर यादव भाजपा के स्पीकर पद के उम्मीदवार
वहीं, नंद किशोर यादव भाजपा के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे। मंगलवार को 10.30 बजे नामांकन करेंगे। उनका स्पीकर बनना तय माना जा रहा है। सदन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी की गारंटी वाले बताएंगे क्या कि मुख्यमंत्री फिर पलटेंगे या नहीं?
तेजस्वी ने कहा, “मैं खुश हूं
तेजस्वी ने कहा, “मैं खुश हूं कि कर्पूरी ठाकुरजी को भारत रत्न दिया गया। भाजपा ने भारत रत्न को डील बना दिया है। आप हमारे साथ आइए और हम आपको भारत रत्न देंगे।” तेजस्वी ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही कह दिया-आज बोलने दीजिए, कल से हम जनता के बीच रहेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया गया। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पास कर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया। स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े।