GST Scam: पंजाब में टैक्स चोरों पर बड़ी कार्रवाई, स्क्रैप से भरी 13 गाड़ियां जब्त, लाखों का जुर्माना

Daily Samvad
5 Min Read
GST-Scam

डेली संवाद, जालंधर/अमृतसर/लुधियाना। GST Scam: पंजाब सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद जीएसटी की धांधली और टैक्स चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान खबर मिली है कि एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 वाहनों को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

जानकारी के मुताबिक विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान उपरोक्त कब्जे में लिए वाहनों के माल की तलाशी के उपरांत उन पर 24.83 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। यह कार्रवाई सहायक कमिश्नर महेश गुप्ता के निर्देश पर की गई है। कार्रवाई के दौरान कई तरह की सैटिंग के लिए फोन भी आते रहे।

मोबाइल विंग के अधिकारियों ने अभियान चलाया

जानकारी के मुताबिक मोबाइल विंग के अधिकारियों ने अभियान चलाया था, जिसमें टैक्स चोरी पर दबिश दी गई। इसके लिए विभाग की तरफ से ईटीओ पंडित रमन कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सुरक्षा प्रभारी राकेश कुमार, बलवंत सिंह व अमरीक सिंह शामिल थे।

स्क्रैप के भरे हुए 3 ट्रक मंडी गोबिंदगढ़ जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक उक्त टीम को सूचना मिली कि लोहे के स्क्रैप के भरे हुए 3 ट्रक मंडी गोबिंदगढ़ की तरफ जा रहे थे। सूचना यह थी कि उनके पास माल के पूरे बिल नहीं है। इस पर मोबाइल विंग टीमों ने कार्रवाई करते हुए पंडित रमन की कमान में दो ट्रकों को मोगा के निकट घेरा डाल लिया। इसी प्रकार एक ट्रक को अमृतसर रेंज में ही पकड़ लिया गया।

तीनों ट्रकों पर 5 लाख रुपए जुर्माना किया

चैकिंग के दौरान इसमें टैक्स चोरी का मामला मिला। विभाग द्वारा वैल्यूएशन के उपरांत इन तीनों ट्रकों पर 5 लाख रुपए जुर्माना किया गया। अगले चरण में इसी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने परचून माल के 2 वाहनों को रोक लिया तो यह भी टैक्स चोरी का मामला निकला। मोबाइल टीम ने इस पर 2.20 लाख रुपए जुर्माना किया।

पंखों की स्टंपिंग के वाहन पर जुर्माना

इसी प्रकार अमृतसर में पंखों की स्टंपिंग के वाहन को सूचना के आधार पर रोका तो वैल्यूएशन के उपरांत लदे हुए माल पर 1.70 लाख रुपए जुर्माना हुआ। ईटीओ शर्मा के नेतृत्व तले टीम को सूचना मिली कि अमृतसर से समर्सइबल पंप लुधियाना की तरफ जा रहे हैं। टीम द्वारा पीछा करने पर व्यास के निकट टांगरा क्षेत्र में वाहन को रोक लिया गया। मोबाइल टीम ने इस पर 1.63 लाख रुपए जुर्माना लगाया।

इसी टीम द्वारा राजस्थान से आ रहे राइस-ब्रान के 2 ट्रकों को रोक लिया टैक्सेशन विभाग की टीम द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन चालक उपयुक्त बिल पेश न कर सका। इस पर मोबाइल विंग ने वैल्यूएशन के उपरांत 2.68 लाख जुर्माना तय किया।

बैटरी के स्क्रैप से भरे एक वाहन को पकड़ लिया

मोबाइल विंग टीम ने अमृतसर के फोकल प्वाइंट में बैटरी के स्क्रैप से भरे एक वाहन को पकड़ लिया। टैक्स चोरी का मामला सामने आने पर 1.31 लाख जुर्माना वसूल किया। इसी प्रकार अल्युमिनियम स्क्रैप के एक ट्रक को हरिके पतन के निकट रोक लिया जो लुधियाना जा रहा था। इसमें लगे हुए माल पर 2.55 लाख रुपए जुर्माना हुआ।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

मोबाइल विंग टीम ने दिल्ली से आ रहे माल के एक वाहन को अमृतसर की माल मंडी में पकड़ लिया। इसमें लगा हुआ मिला-जुला कई कैटिगरी का सामान दिल्ली से आ रहा था। वाहन चालक इस माल के उपयुक्त दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर इस पर 5.56 लाख रुपए जुर्माना सरकार के गल्ले में पहुंचा।

वैसे तो सर्दी का मूंगफली का यह सीजन जाने वाला है, लेकिन फिर भी मोबाइल विंग टीम के ‘जबड़े’ में मूंगफली भी आ गई। बताया जाता है कि राजस्थान से आने वाला मूंगफली का ट्रक लुधियाना जा रहा था। आगे से मोबाइल विंग अधिकारी के नेतृत्व तले टीम ने इसे जीरा के निकट पकड़ लिया। टीम ने इस पर 2.20 लाख रुपए जुर्माना किया।

हमारे नन्दी बाबा और कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *