डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पटियाला की जेल में बंद ब्लॉगर भाना सिद्धू (Bhana Sidhu) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भाना सिद्धू को मोहाली कोर्ट से जमानत मिल गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बता दे कि भाना सिद्धू की जमानत याचिका पर आज मोहाली कोर्ट में सुनवाई होनी थी। अदालत ने मोहाली में दर्ज केस में उसे जमनात दे दी है। बता दे कि ये जमानत 50 हजार के निजी बॉन्ड पर दी गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने किसी अन्य थाने में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया होगा तो वह जल्द ही जेल से बाहर आ सकता है। बता दे कि भाना सिद्धू न्यायिक हिरासत में है और वह पटियाला जेल में बंद है।
नगर निगम ने अवैध दुकान पर चलाया बुलडोजर, देखें






