डेली संवाद पंजाब Punjab News: पंजाब में पेट्रोल डीजल को लेकर बड़ी खबर समने आ रही है। खबर है कि पंजाब के लोगों को एक बार फिर पेट्रोल डीजल को लेकर परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने 22 फरवरी को पंजाब भर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद करने का ऐलान किया है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
वहीं पी.पी.डी.ए. पी के अध्यक्ष का कहना है कि 2017 से तेल विपणन कंपनियां पेट्रोलम डीलर्स के मार्जिन में बढ़ोतरी नहीं कर रही है। कई बार तेल कंपनियों के अध्यक्षों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
यहां तक कि प्रधानमंत्री को भी इसकी कॉपी भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीलर्स 15 फरवरी को नो परचेज डे रखेंगे यानि की तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल की खरीदारी नहीं की जाएगी।