डेली संवाद, चंडीगढ़। Farmers Protest: अपनी मांगों को लेकर सीमावर्ती इलाकों और राजमार्गों के पास किसान संगठनों के जमावड़े और पुलिस-प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड के कारण लोगों को चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच यात्रा करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इस बीच, मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाले यात्रियों को टिकट के तौर पर मोटी रकम चुकानी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक टिकट का रेट सामान्य से करीब पांच गुना ज्यादा हो गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आम दिनों में जहां चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ का हवाई टिकट 3 हजार रुपये के आसपास होता था, वहीं 13 फरवरी को यह 9,104 से 17,021 रुपये हो गया। मौजूदा जानकारी के मुताबिक, टिकट में यह भारी बढ़ोतरी अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी और 21 फरवरी को यह सामान्य दर 3,018 रुपये पर आ जाएगी।
हमारे नन्दी बाबा और कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं






