डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जनवरी-2024 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स-1 (JEE Mains-1) की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का एनटीए स्कोर शानदार रहा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इस परीक्षा में दक्ष गुप्ता ने 98.94 एनटीए स्कोर हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं जसकरण ने 95.72 एनटीए स्कोर , गुरजोत ने 95.64 एनटीए स्कोर ,अनन्या ने 95.4 एनटीए स्कोर व समर्थ ने 94.38 एनटीए स्कोर हासिल किए।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






