Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि पंजाब में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) का गठबंधन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

मंगलवार को आप की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की बैठक में आप के प्रदेश में अलग चुनाव लड़ने को लेकर फैसले पर मुहर लग गई है। बैठक में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन किया गया, लेकिन अभी प्रदेश के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है।

कांग्रेस को दिल्ली में सिर्फ 1 सीट दे सकते हैं

दिल्ली में कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन को लेकर अभी बातचीत चल रही है। अगर ये फाइनल हो जाती है तो महीने के आखिर में वहां के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है और इसी के साथ ही पंजाब के उम्मीदवार भी फाइनल किए जा सकते हैं।

जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी

बैठक के बाद पंजाब के सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि पंजाब में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और वह इस फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में अब बहुत ही कम समय बाकी रह गया है, इसलिए अब जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सूबे में रैली के दौरान घोषणा की थी कि पार्टी पंजाब में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। यही कारण है कि कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर इसकी तैयारी शुरु करने के लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं।

अपनी स्थिति मजबूत मान कर चल रही AAP

आप व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए अकेले चुनाव लड़ने का प्रमुख कारण है कि दोनों ही पार्टियों के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता एक साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। यही कारण है कि ऐसे में पार्टी हाईकमान उन पर किसी भी तरह का फैसला थोपना नहीं चाहता है। दूसरी तरफ आप भी अपनी इस बार अपनी स्थिति मजबूत मान कर चल रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

पिछले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को ऐसे ही रिस्पांस मिलने की उम्मीद है। इसी तरह पिछले साल मई माह में जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में भी आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें

Farmers Protest। शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े| Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *