डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब सरकार की विशेष पहल ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ के तहत आज जिले में लगाए 30 विशेष कैंपों में बड़ी संख्या में लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। बुधवार को सबडिवीजन जालंधर-1, जालंधर-2 और आदमपुर में 4-4, नकोदर और शाहकोट में 5-5 और फिल्लौर में 8 विशेष कैंप लगाए गए।
आज जिन गांवों/वार्डों में कैंप लगाए गए उनमें मुरादपुर, बहराम सरिश्ता, जगनपुर, वार्ड नं. 15 और 35 जालंधर, कोट खुर्द, जालंधर कैंट, नूरपुर, भतीजा रंधावा, रेडू और राउवाली, जल्ला सिंह, टाहली, रायपुर गुजरां, खेहरा मुश्तरका, वार्ड नं. 9, 10 नदोकर, रहीमपुर, वार्ड नं. 5 और 6 फिल्लौर, पोवादरा, भर सिंह पुर, रंधावा, सुरजा, कादियां, सुल्तानपुर, कुलार, कंग खुर्द, नारंगपुर, ताहरपुर और कोठा गांव शामिल है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को उनके घरों के नजदीक और एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत 15 फरवरी को जिले में 32 विशेष कैंप लगाए जा रहे है, जिनमें सबडिवीजन जालंधर-1 और जालंधर-2 में 4-4, नकोदर में 5, फिल्लौर में 10, शाहकोट में 6 और आदमपुर में 3 कैंप लगाए जाएंगे।
जिन गांवों/शहरों में कल कैंप लगाए जा रहे है उनमें डिंगरियां, ब्यास गांव, नजका, धनोवाली, वार्ड नं. 17, 56 व 54 जालंधर, सलेमपुर मसंदा, लांबडा व लांबडी, घुग्ग, ताजपुर, भगवान व गोकुलपुर, पत्थड खुर्द, वार्ड नं. 2,3 व 4 मेहतपुर, गोंसुवाल, पसारियां, उग्गी व बाओपुर, सिधवां, सरहाली, चुहेकी, गुडा, गन्ना पिंड, वार्ड नं. 5 और 6 में फिल्लौर, मोतीपुर खालसा, पद्दी जागीर, बाठ, धनी पिंड, तलवंडी संघेड़ा, सैदपुर झिडी, यूसुफपुर दारेवाल, सलेमा, स्लैचां, यूसुफपुर आलेवाल और चक्क यूसुफपुर आलेवाल आदि शामिल है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
बता दे इन कैंपों द्वारा लोग जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां, दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।