डेली संवाद, नई दिल्ली। Modi Visit UAE: एशिया के कई देशों के बाद अब यूएई (UAE) में भी भारतीय RuPay Card लॉन्च हो गया है। इस कार्ड को अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम मोदी) और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने लॉन्च किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
राष्ट्रपति नाहयान ने अपने नाम वाले कार्ड को ‘स्वाइप’ करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम यूपीआई रुपे कार्ड और आपके जीवन कार्ड दोनों के लॉन्च के साथ एक नए फिनटेक युग की शुरुआत कर रहे हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
इसके जरिए भारत के यूपीआई पेमेंट सिस्टम और यूएई के एएनआई सिस्टम को एक साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। इससे दोनों देशों के लोगों के लिए परेशानी मुक्त सीमा पार लेनदेन की सुविधा मिलेगी। इससे पहले नेपाल, भूटान, सिंगापुर और एशियाई महाद्वीप थे। RuPay कार्ड को श्रीलंका और मॉरीशस के अलावा अफ्रीका में भी लॉन्च किया गया है।
शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें






